महराजगंज। जनपद महराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक के पत्रकारों ने कुशीनगर पत्रकार राधेश्याम शर्मा के हत्या पर गहरा दुःख ब्यक्त करते हुए शासन एवं प्रसासन द्वारा अपराधियों को कठोर से कठोर दण्ड देने की मांग की। इस क्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार राम उजागिर यादव,राम पाठक,वेद पुरी,जयसिंह,उमाशंकर उपाध्याय आशीष जायसवाल,कुलदीप मोदनवाल, प्रमोद कुमार,मुनीर आलम, मधुरश्याम,इनामुल्लाह खान, यशपालसिंह, जितेन्द्र गुप्ता, जगदम्बा जायसवाल,रामकृष्ण जायसवाल,अमित जायसवाल,राकेश कुमार, आदि लोगों ने अपनी सहभागिता जताई।
इसी क्रम में जनपद महराजगंज के घुघली ब्लाक के पत्रकारों ने बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री से तत्काल प्रभाव से पीडि़त पत्रकार को 1लाख रुपया मुआवजा देने की मांग के साथ जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। घुघली के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश तिवारी ने कहा कि चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार की हत्या कर दी गई है जो बेहद दुखद है। मृत आत्मा की शांति के लिए पत्रकारों ने दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान उपेंद्र कुमार,पशुपति नाथ पाण्डेय,दिनेश तिवारी, विजय गुप्ता,सुनील चौरसिया, आदित्य वर्मा,आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
इसी क्रम में फरेंदा ब्लाक में वन विभाग के डाक बंगला पर पत्रकारों ने दो मिनट मौन रखकर शोक व्यक्त प्रकट किया तथा सुशासन एवं प्रसासन से पत्रकार राधेश्याम शर्मा के कातिलों को कडी सजा के साथ पत्रकार के परिवार को 10 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है। वरिष्ठ पत्रकार विष्णु त्रिपाठी,फरेंदा प्रेस क्लब ईकाई तहसील अध्यक्ष सुनील मणि, प्रदीप अग्रहरी,हरिकेश पाण्डेय,राकेश साहनी, केशव मिश्रा आदि लोग सम्मिलित हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






