महराजगंज। भागड़ा नगाड़ा के साथ हुआ ठूठीबारी में मा दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन निचलौल विकास खंड के ठूठीबारी कस्बा में दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन भागड़ा व नगाड़ा के साथ नम आंखों से बिदाई किया गया जिसमें सभी पण्डाल समिति के लोग बारी बारी से अपने प्रतिमा का चंदन नदी में विसर्जन किया। प्रतिमा विसर्जन के समय अखाड़ा के लोगो ने हैरतअंगेज कारनामा कर लोगो को आकर्षण किया प्रतिमा के विसर्जन के साथ ठूठीबारी कस्बा में बजरंज दल के समितियों ने तलवार बाजी से लगायत तरह तरह के हैरतअंगेज कारनामा कर लोगो को मनमोह लिया। जो पूरे नगर में आकर्षण का माहौल बना हुआ था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ठूठीबारी कोतवाली रही अलर्ट प्रतिमा विसर्जन के समय डीजे को लेकर शासन से ही कड़ी कार्यवाही की चेतवानी थी साथ ही किसी प्रकार का कोई घटना न हो पाए इसलिए कोतवाली प्रभारी ने अपने दल बल के साथ प्रत्येक गतिविधियों पर दे रहे थे ताकि विसर्जन का कार्य शान्तिपूर्वक हो सके। शान्तिप्रिय विसर्जन लेकर ठूठीबारी के व्यापारीयो ने कोतवाल छोटे लाल जी को बधाई दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






