महराजगंज। जनपद महराजगंज मे कलर्स चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम सिरियल बिग बास मे अश्लीलता दिखाये जाने के विरोध में महराजगंज इंद्रा नगर निवासी विनय कुमार पांडेय ने कलर्स चैनल के प्रोड्यूसर जेसू जार्ज व होस्ट अभिनेता सलमान खान के खिलाफ महराजगंज ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में 292,/293,/294,/120 बी.आई.पी.सी.की धारा में केस फाईल किया है। शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया कि इस सीरियल के माध्यम से मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता फैलाया जा रहा है। समाज में सांस्कृतिक प्रदुषण फैलाने का कार्य किया जा रहा है। बिग बास सिरियल के जरिये लवजिहाद को बढावा देने का आरोप लगाया है। इस बिग बास सीरियल के होस्ट व प्रोड्यूसर के खिलाफ परिवादी विनय कुमार पांडेय ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगायी थी किंतु सुनवाई न होने पर थक हारकर अधिवक्ता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। सुनवाई की अगली तारीख 20 अक्टूबर की तय की गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






