महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली समीप श्री दुर्गा मन्दिर के बगल में श्री दुर्गा पूजा समिति के सानिध्य में आगामी दशहरा पर्व को और भी भव्य मनाने की नई सोच के साथ कार्यकर्ता अपने अथत परिश्रम से बाहरी कलाकारों के हस्तकला के माध्यम से भव्य पांडाल का आयोजन कर रहे हैं,, उनका कहना है कि आगामी श्री दुर्गा पूजा का पावन पर्व हमसब हिन्दू भाइयों के लिए एक गर्व का पर्व है,, जिसकी सोच से हम या कोई भी अधर्म और पाप पर विजय प्राप्ती की शिक्षा ग्रहण कर सकता है। इस बीच कार्यक्रम स्थली पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ठूठीबारी एवं श्री दुर्गा मन्दिर,दुर्गा पूजा समिति ठूठीबारी के कार्यकर्ता:- किशन विश्वकर्मा,कृष्णा मद्धेशिया,रवि रौनियार,बलराम पाठक,शिवराम निगम,जसवन्त राज जायसवाल,दीपक निगम आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






