जनपद महाराजगंज बृजमनगंज थाना क्षेत्र में कस्बे के व्यापारियों द्वारा प्रकाश एजेंसी के मोबाईल दुकान मे चोरी की घटना के संदर्भ में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रकट किया व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन कुमार जयसवाल किशन कुमार जयसवाल एवं आशीष जैस्वाल और संरक्षक विनोद जायसवाल के नेतृत्व में मोटरसाइकिल एवं पैदल मार्च कर व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए गए उसके बाद स्टेशन रोड पर व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा बैठक कर जनता को संबोधित किया गया जिस के क्रम में व्यापार मंडल संरक्षक विनोद जयसवाल ने चोरी की घटना का निंदा करते हुए कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रशासन को जल्द से जल्द इस मामले में जो भी संलिप्त है चाहे वो आम आदमी हो या प्रशासन का आदमी हो उसे गिरफ्तार कर जल्द से जल्द सामान की बरामदगी कराने का कार्य करें अन्यथा हम सभी व्यापारी मिलकर आंदोलन करने का कार्य करेंगे इसके कुछ देर बाद थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय पुलिस टीम के साथ बैठक में पहुंचे उन्होंने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया कि 9 महीने के कार्यकाल में इस कस्बे में ऐसी पहली घटना घटी है जिसका हम हम सब सब पुलिसकर्मी मिलकर जांच पड़ताल कर रहे हैं क्राइम ब्रांच की टीम भी इस जांच में लगी हुई है अपराधी में कोई भी हो उसे गिरफ्तार कर सजा दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा पुनः विज्ञापन एक ज्ञापन थानाध्यक्ष को व्यापारियों के समक्ष दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्यापार मंडल के दोनों अध्यक्ष किशन जायसवाल एवं आशीष जायसवाल, संरक्षक विनोद जायसवाल, दिलीप चौधरी, मदन गोपाल, जितेन्द्र शर्मा, राजू जायसवाल, संजय जायसवाल,अमरसिंह जायसवाल, विमल जायसवाल, अतुल जायसवाल, नीरज जायसवाल, मीडिया सहित सैकड़ों ब्यापारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






