महराजगंज। जनपद के थाना परसामलिक की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पिकअप पर लदी 64 बोरी कनाडियन मटर के साथ दो को गिरफ्तार किया अग्रिम कार्यवाही हेतु नौतनवा कस्टम को सौपा।
मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद पाण्डेय ने बताया कि दिन बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि भारी मात्रा में कनाडियन मटर पिकअप के जरिये भारतीय क्षेत्र में जाने वाला है सूचना को गंभीरता से लेते हुए अपने हमराही हे० का० देवेन्द्र प्रताप सिंह व का० सुधीर कुमार यादव के साथ समय बेलभार से रेहरा जाने वाले मोड़ पर घेराबंदी कर दी इसी दौरान तेज गति से पिकअप UP 56 T 6098 आती दिखी जिसे रोक तलाशी के दौरान 64 बोरी विदेशी मटर किया वही पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना नाम क्रमशः परवेज खान पुत्र यासीन खान निवासी पिपरा थाना बरगदवां महराजगंज, अख्तर पुत्र असगर निवासी वार्ड नं०3 सड़कहवा थाना ठूठीबारी बताया बरामद विदेशी मटर मय पिकअप आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवां सुपुर्द किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






