महराजगंज। जनपद महराजगंज की गांवों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त घोषित होने पर भी अभी भी बहुत से ऐसे परिवार है जिनके लिए एक भी शौचालय उपलब्ध नहीं है मिली जानकारी के अनुसार ऐसे परिवार के लिए सरकार ने जिले के 254 गांवों में सामुदायिक शौचालय बनाने का फरमान जारी कर दिया है। सामुदायिक शौचालय के लिए जमीन ग्राम पंचायत उपलब्ध करायेगी। इसके लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 2012 के जनगणना के आधार पर 500 आबादी वाले गाँव को प्राथमिकता दी जायेगी। गांव में लगभग दो लाख रुपए की लागत से शौचालय बनाये जाने का अनुमान है। पंचायत एवं राजस्व विभाग ने सूची जारी कर दी है। जिसमें 4 फीट मूत्रालय, एक स्नानघर, एक पंपघर बनाया जाना है शौचालय की बाउंड्री भी कराया जाना है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






