महराजगंज। भारत -नेपाल सीमा पर तैनात 22 वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी ने गुरुवार की दोपहर बाद भारत नेपाल सीमा पिलर संख्या 505/10 के निकट गस्त के दौरान नौ बोरी यूरिया के साथ तीन बाइकसवार कैरियर को गिरफ्तार किया।
एसएसबी बीओपी इंचार्ज रवि कुमार ने बताया कि पिलर संख्या 505/10 के समीप एसएसबी जवान गस्त पर थे इसी दौरान तीन बाइकसवार बोरिया लादे नेपाल सीमा की तरफ जाते दिखाई दिये, एसएसबी जवानों को अपनी ओर आता देख हड़बड़ा गए और बोरिया लदी बाइक छोड़ नेपाल सीमा की तरफ भागने लगे,जिन्हें एसएसबी जवानों ने दौड़ाकर दबोच लिया। बाइक पर लदी बोरियो की तलाशी के दौरान नौ बोरी यूरिया बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम क्रमशः राजेश कुमार निवासी गड़ौरी (नेपाल),विशाल बनिया निवासी देवगांव (नेपाल),गुरगुज तेली निवासी भुजहवा (नेपाल) बताया। बरामद यूरिया एवं बाइक सहित आरोपियों की सीमा शुल्क चौकी ठूठीबारी को सुपुर्द कर दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






