ठूठीबारी/महराजगंज। स्थानीय कोतवाली के अंतर्गत ठूठीबारी निवासी द्वारा फेसबुक (सोशल मीडिया) पर हिन्दू विरोधी टिप्पणी के साथ साथ उत्तर प्रदेश सूबे के सरकार माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज का बन्दर वाली फोटो वायरल करना एक लड़के को पड़ा महँगा। हिन्दू संगठन विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा उक्त विषय पर ठूठीबारी कोतवाली में तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग कि। ठूठीबारी कोतवाली द्वारा आईटी एक्ट मुकदमा पंजीकृत कर लड़के की छानबीन में जुट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी निवासी भोलू अंसारी उर्फ निशाबुद्दीन पुत्र कोइल अंसारी उर्फ मुस्तफा ने विगत कई सालों से फेसबुक पर हिन्दू संगठनों व हिन्दू विरोधी टिप्पणी करता चला आ रहा है साथ ही उत्तर प्रदेश सूबे की सरकार माननीय योगी आदित्यनाथ जी का बन्दर वाली फोटो भी फेसबुक में वायरल किया था। जिसकी चर्चा ठूठीबारी गर्म होती जा रही थी। उक्त प्रकरण को लेकर शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की है। इस बाबत ठूठीबारी कोतवाल छोटेलाल ने कहा है की तहरीर मिली है। कार्यवाही प्रक्रिया में आईटी एक्ट भा.द.बी. धारा 67 बी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। अभियुक्त की छानबीन जारी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






