महराजगंज। निचलौल ब्लाक के गांव घोबहवा जहां कक्षा छह मे पढने वाले नाबालिग बच्चे के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना मे आवास स्वीकृति किया गया है जिसके कारण लोगों मे चर्चा है कि पीएम आवास में धाधली की.जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार यहां दर्जनों पक्के मकान वालों को योजना के पात्र लाभार्थी के रूप में चयन कर लिया गया है। घोडहवा वार्ड के एक जनप्रतिनिधि ने अपने घर घर के ही तीन सदस्यों को आवास योजना की पात्रता सूची में चयनित कराने के साथ कक्षा छह मे पढने वाले एक नाबालिग बेटे को भी आवास योजना की पात्रता सूची में चयनित करा लिया है। एसडीएम सत्यम मिश्रा ने बताया कि पात्रता की जांच कराई जायेगी जो भी अपात्र लाभार्थी पाये जायेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






