महराजगंज/गोरखपुर। गोरखपुर के सिकरीगंज में अपनी छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी मौलवी इमरान खान को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को सिकरीगंज पुलिस ने आरोपी मौलवी को कोर्ट में पेश किया, जहां से आदेश मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
बता दें कि बैदौली निवासी मौलवी इमरान खां वहीं की एक मस्जिद में नमाज पढ़ता था साथ ही अपने कमरे में बच्चों को उर्दू पढ़ाता था। पीड़ित बच्ची भी उससे उर्दू पढ़ने के लिए जाती थी। इसी दौरान आरोपी 12 वर्षीय बच्ची को डरा-धमका कर उसे अपनी हवस का शिकार बनाने लगा। बीते 2 सितंबर को उर्दू पढ़ने गई बच्ची अचानक लापता हो गई।
इसके बाद पिरजनों और ग्रमीणों द्वारा काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली। तीन दिनों बाद 5 सितंबर को मौलवी के कमरे से रोने की आवाज सुनकर गांववाले वहां पहुंचे और बच्ची को बरामद किया।
ग्रमीणों ने मौलवी पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित बच्ची के पिता की तहरीर पर सिकरीगंज पुलिस ने मौलवी के खिलाफ नाबालिग को बहलाने-फुसलाने, दुष्कर्म करने, बंधक बनाने समेत कई मुकदमे दर्ज किए थे। इसके बाद उसे गुरुवार को ही हिरासत में ले लिया गया था। सोमवार को पुलिस ने रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






