महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सहजनवां बाबू मे अवैध रूप से चला रहे मेडिकल संचालक के उपर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी जिसकी जाचं दिनांक 27/08/2019 को चिकित्सकीय टीम डा. सुशील कुमार गुप्ता,अधिक्षक डा.अनूप कुमार सिंह, चिकित्साधिकारी श्री राम बृक्ष,एच एस क्षेत्रीय पर्यवेक्षक सहजनवां बाबू, देवेन्द्र कन्नोजिया, बी.एच.डब्ल्यू एवं वीरेंद्र यादव एएनएम के द्वारा रामचंद्र यादव पूत्र स्व.जोखू यादव ग्राम सहजनवां बाबू थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज का निरिक्षण किया गया। जिसमें रामचंद्र यादव द्वारा वहां पर उपस्थित मरीजों का चिकित्सकीय कार्य करते हुए पाया गया। वहां पर सभी प्रकार की एलोपैथीक मेडिसिन पायी गई। मौके पर पूछने पर रामचंद्र यादव के पास कोई भी दवा बेचने का लाईसेंस एवं चिकित्सकीय कार्य करने का शैक्षिक प्रमाण पत्र मौजूद नहीं था। जो कि कानूनी रूप से अवैध है। शिकायत कर्ता पवन कुमार सिंह ने बताया कि पूरा मामला थानाध्यक्ष बृजमनगंज के संग्यान मे है परंतु आज दस दिन हो गए अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। मेडिकल संचालक अभी भी खुलेआम अपनी दुकान चला रहा है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






