महराजगंज। एनएच 730 सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है सडक़ निर्माण के घेरे में आने वाले छोटे बडे भवन जो बिना मानक के अनुसार थे उन्हें जेसीबी मशीन से तोडा जा रहा है। जिसके कारण यहां के ब्यापारी दुखी हैं। यहां के ब्यापारी चुने गये जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं। लोगों का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार अच्छे दिन का सपना दिखाकर हमें रोड पर लाने का काम किया है। मिली जानकारी के अनुसार यहां के दुकानदारों का कहना है किअतिक्रमण हटाने के नाम पर गुंडई के सहारे हमारी बिल्डिंग को तोडा जा रहा है। जिसकी सुधि न जिलाप्रशासन ले रही है न ही जनप्रतिनिधि। लोग बेबस होकर अपनी अपनी दुकान टूटने का मंजर आंख में आसूं लिए देख रहे हैं। इन लोगों की पीडा़ को सूनने के लिए कोई भी आगे बढकर हमदर्द बनने को तैयार नही। चुनाव के समय विकास के बडे बडे वादे करनेवाले नेता ब्यापारियों की सुध लेने नहीं पहुंचे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






