महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र में आये दिन बीएस एन एल,जियो, वोडाफोन, एयरटेल का सरवर अपने आप गायब हो जाता है कुछ देर बाद पुनः अपने आप आ जा रहा है जिसके कारण उपभोक्ता सहित सरकारी विभाग का कामकाज प्रभावित होने से अवरोध उत्पन्न हो रहा है। उपडाकघर बृजमनगंज मे बीएस एन एल का सरवर फेल होने के कारण लेनदेन नहीं हो पा रहा है। जबकि उपडाकघर के एसपीएम से बात करने पर उन्होंने बताया कि एसडीओ बीएस एन एल से बात हुई हैं उन्होंने कहा है कि आज किसी भी समय सही हो जायेगा। भाजपा नेता पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि उपडाकघर मे कार्य करने वाले एजेंट 5 से 10 किलोमीटर दूर से आते हैं और सरवर खराब होने के कारण कामकाज नहीं हो पाने पर वापस लौट जाते है। पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि अगर जल्द से जल्द सुनवाई नहीं हुई तो बी एस एन एल का घेराव किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






