महराजगंज। बृजमनगंज कस्बे के ग्राम सभा हाता बेला हरैया प्राथमिक विद्यालय से संचारी रोग नियंत्रण रैली निकाली गई जिसमें विधालय के प्रधानाचार्य विनोद जायसवाल, ग्राम प्रधान दिनेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल, एएनएम शोभा देवी, आशा रानी देवी, आंगनवाड़ी रुपम त्रिपाठी,के साथ सहायिका भी मौजूद रही। जनपद में 14 सितंबर तक अभियान चलाया जाएगा। बैनर एवं पोस्टर के साथ रैली निकाली गई। अचानक से अपने मटिहनवा गांव दुइधरवा मे बिमारी की चपेट में पूरा गांव आ गया था। इसलिए रोकथाम के लिए सरकार अनेक प्रकार के कार्यक्रम चला रही है।
इसी क्रम में ग्राम सभा चैनपुर मे प्राथमिक विद्यालय से संचारी रोग नियंत्रण रैली निकाली गई प्रधान प्रतिनिधि विनोद जायसवाल ने बताया कि लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया है कि अपने घरों के आसपास स्वछता रखें, मच्छर दानी का प्रयोग करें। गंदगी मे बच्चों को खेलने न दे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






