महराजगंज। बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर आज दोपहर गोरखपुर से बढनी जा रही गाड़ी नंबर 55077 के आगे एक अग्यात महिला ने कूदकर अपनी जान गवां दी। महिला की उम्र देखने से लगभग 45 वर्ष की है। साडी पहने हुए है। स्टेशन पर मौजूद काफी लोगों ने इस घटना को देखा। कुछ लोग आपस मे बात कर रहे थे कि जब गाडी बृजमनगंज स्टेशन पर रुक रही थी तो अचानक महिला इंजन के सामने कूद गई। महिला की पहचान अभी नही हो पाया है। कुछ लोग यहां तक बातें कर रहे थे कि महिला पागल थी दस पंद्रह दिन से स्टेशन पर घूम रही थी। मौके पर बृजमनगंज थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय सहित पुलिस टीम पहुंची। पुलिसकर्मियों द्वारा लाश को कफन किया जा रहा है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






