महराजगंज। अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को लोगों ने रंगे हाथ दबोच लिया। पहले युवक की जमकर धुनाई की गई। फिर पंचायत कर उसे लेहड़ा शिव मंदिर ले जाया गया, जहां दोनों की शादी कराई गई। मामला महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। प्रेमी व प्रेमिका अगल-बगल के गांव के रहने वाले हैं।
*इस युवक का बगल के गांव की युवती से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार की देर रात यह युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। इसी दौरान लोगों को शक हुआ तो दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। युवक को पकड़ने के बाद लोगों ने पहले उसकी जमकर धुनाई की। फिर गांव में ही पंचायत बिठाई गई। पंचायत में भी दोनों शादी करने की जिद पर अड़े रहे। *
प्रेमी युगल ने एक-दूसरे से प्यार करने की बात कहते हुए शादी करा देने की गुहार पंचायत से लगाई। इस पर पहले तो लोग भड़के, लेकिन फिर दोनों के घरवालों की रजामंदी पर पंचायत ने लेहड़ा शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






