महराजगंज। बृजमनगंज कस्बे के शिवभक्तों एवं मां काली के सेवादार द्वारा साहब के पोखरे से जल भरकर जिसमें हरिद्वार का लाया गया जल मिश्रण किया गया था सभी महिलाओं एवं पुरुषों ने जल लेकर पैदल गाजेबाजे के साथ झूमते हुए रामलीला पडा़व शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया उसके उपरांत लोग काली मंदिर पहुंचे जहां माता काली जी को धार चढाया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से दिलीप चौधरी,राकेश जायसवाल, विनोद जायसवाल, किशन जायसवाल, विजय जायसवाल, मनोज जायसवाल, अनिल जायसवाल, राजेश वर्मा, सहित नगर के महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। कार्यक्रम की ब्यवस्था देख रहे विनोद जायसवाल ने बताया कि आज सावन का आखिरी सोमवार पर यह कार्यक्रम इसलिए भी रखा गया क्योंकि कई दिनो से इस मंदिर के सुंदरीकरण हेतू कार्य चल रहा है हम चाहते है लोग यहां आये आकर देखे यह मंदिर आप सबका है आप सबके सहयोग से इसका जिर्णोद्धार हो रहा है आगे आप लोगों का सहयोग मिलेगा तो शेष कार्य रह गए है उन्हें भी पूर्ण कर दिया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






