महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत पास्को एक्ट के.तहत वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में उ0नि0 मोहम्मद सुफियान खां मय हमराह कर्मचारीगण के दैारान देखभाल क्षेत्र व तलाश वाछित, जरिये मुखविर खास प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांकित 24.6.2019 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-130/2019, धारा 363,366 भा0द0वि0 व 16/17, पाक्सों एक्ट के वाछित अभियुक्त को चौमुखां तिराहा थाना घुघली से समय करीब 09ः30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। कारण गिरफ्तारी बताते हुये गिरफ्तार किया कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये चालान न्यायालय किया गया।
*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 मो0 सुफियान खां थाना घुघली जनपद महराजगंज
2. का0 संजीव कुमार गौड़ थाना घुघली जनपद महराजगंज
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






