महराजगंज। बृजमनगंज स्थित स्थानीय रामलीला पडा़व शिव मंदिर पर सावन के आखिरी सोमवार को शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक एवं भण्डारे का आयोजन होना है। उक्त जानकारी काली सेवादार विजय जायसवाल एवं अनिल जायसवाल ने बताया कि हरिद्वार के जल लेकर गाजेबाजे एवं झांकी के साथ परिक्रमा करते हुए रामलीला पडा़व शिव मंदिर पर सभी नगरवासी जल चढायेंगे। भगवान भोलेनाथ की कृपा से इस मंदिर का जिर्णोद्धार युवा नेता विनोद जायसवाल के नेतृत्व में नगर के सहयोग से हम सब मिलकर कराया जा रहा है मंदिर बाउंड्री को चारो तरफ से पलस्तर कराया गया है। मंदिर के अंदर अगल बगल के फर्श को पलस्तर कराया गया है मंदिर के सामने टायल्स लगाया गया है मंदिर के अंदर शनिदेव का मंदिर का निर्माण हो रहा है मंदिर के दाहिने तरफ एक चबूतरे का निर्माण कराया जा रहा है जिस पर कोई भी कार्यक्रम करने मे क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी। मंदिर के अंदर चारों तरफ पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। मंदिर के बायें तरफ पानी की टंकी लगाया जा है। अभी मंदिर में बहुत से कार्य शेष रह गए हैं जिनको नगर के सहयोग से ही संभव होगा। जब नगर के लोगों का भगवान और मंदिर के प्रति श्रद्धा बढेगी तो इस मंदिर का कायाकल्प हो जायेगा। मंदिर के प्रांगण में मां दुर्गा का मंदिर स्थापित है साथ मे हनुमानजी का मंदिर स्थापित है। युवा नेता विनोद जायसवाल ने बताया कि मंदिर पर सोडियम लाइट एवं शौचालय के निर्माण की आवश्यकता है अभी तक जो भी नगर के लोगों से सहयोग मिला उसे मंदिर के सुंदरीकरण मे लगाया गया। लोग मंदिर पर आये और मंदिर की ब्यवस्था मे जैसे भी सहयोग करना चाहे करें। मंदिर के जीर्णोद्धार मे बैजनाथ वस्त्रालय,सोना अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, कमलेश पाण्डेय, नीलकमल हार्डवेयर नटवर जी,किशन जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल, भाजपा नेता राकेश जायसवाल, विष्णु जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव,प्रधान प्रतिनिधि दिलीप चौधरी,विमल जायसवाल, विवेक सिंह, विकास जायसवाल, रामकुमार कसौधन, संतोष जायसवाल,लक्ष्मी पटवा जैसे नगर के संभ्रांत लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






