महराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में तीन संदिग्ध ब्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से चाकू, मोबाइल तथा नकद रुपया बरामद हुआ।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 31.7.2019 को उ0नि0 नीरज राय मय हमराह, का0 अमित यादव,का0 अमरेश यादव,का0 रामगनेश चौहान के वाहन/संदिग्ध व्यक्तियों के चेकिग मे छपवा थाना नौतनवा मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुआ कि दिनांक 29.7.2019 को नौतनवा बाईपास पर नेपाली लडको से मारपीट कर रूपये व मोबाइल फोन छिन लेन की घटना के वाछित अभियुक्त इस समय कस्बा नौतनवा मे ठूठीबारी चौराहा पर मौजूद है जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है, इस सूचना पर विश्वास कर मुखबिर खास को साथ लेकर ठूठीबारी चौराहे के पास पहुचकर मुखबिर द्वारा चौराहे पर स्थित दुकान पर खडें 03 व्यक्तियों की तरफ इशारा कर हट जाने के उपरान्त उन्हे हिकमत से धेर- घार कर पकड़ लिया गया, तथा नाम पता व जमा तलाशी मे क्रमशः पहले ने अपना नाम जयराम प्रसाद पुत्र छठू प्रसाद नि0 वार्ड नं0 11 मौलाना आजादनगर, थाना नौतनवां महराजगंज बताया उसके कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू,01 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ,तथा दूसरे ने अपना नाम अरविन्द कुमार वर्मा पुत्र चिनकू वर्मा नि0 मधुबन नगर वार्ड नं0 08 थाना नौतनवां बताया जिसके कब्जे से 01 अदद एटीएम कार्ड व 4000 हजार रूपये नगद बरामद हुआ। एटीएम कार्ड पर बैक आॅफ काठमाण्डू लिमिटेड अंकित है, तथा तीसरे ने अपना नाम अमित कुमार अग्रहरि पुत्र राधेश्याम अग्रहरि नि0 वार्ड नं0 21 राजेन्द्रनगर थाना नौतनवा बताया जिसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






