महराजगंज। भारत सरकार के सहयोग से बनने वाले 16 किलोमीटर का यह रेल मार्ग नौतनवा रेलवे स्टेशन से निकल कर नौतनवा शहर के बाहर से होते हुए सोनौली पिपरहिया गांव के रास्ते नेपाल की सीमा तक पहुचेगा और भैरहवा भंसार कार्यालय से सटे भैरहवा तक पहुचेगा। भैरहवा शहर में रेलवे स्टेशन की चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिसकी मंजूरी मिलते ही रेल विभाग ने शुक्रवार को रेल नेटवर्क के संभावित सभी स्थानों को चिंहित कर रूट नक्से की कापी सभी उच्चाधिकारियों को दे दी है।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
यातायात मंत्रालय के सचिव देवेन्द्र कार्की ने बताया कि नौतनवा से भैरहवा रेलवे लाइन के बीच में सरहद से सटे भैरहवा भंसार कार्यालय से सटे डिपो मे मालगाडिय़ों के लिए भी डिपो बनाया जाना है। इससे भारत नेपाल आने वाले सामान आसानी से पास हो सकेंगे।
नौतनवा सोनौली और भैरहवा रेलवे लाइन के साथ ही भैरहवा से लुंबिनी और बुटवल की रेलवे लाइन बिछाने की भी स्वीकृति भारत ने दे दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






