महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र के धानी ब्लाक ग्राम सभा नौसागर मे टोला तेलिया गढ़ मे भारी बारिश के कारण खपरैल का कच्चा मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया जिसके नीचे उस मकान में रहने वाली बुढिया औरत दब गयीं। स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर उस औरत को बाहर निकाला और सिद्धार्थ नगर अस्पताल ले गये उसकी कमर की हड्डी टूट गई है डॉक्टर ने रिफर कर दिया तब उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर भर्ती कराया गया है। उसकी उम्र लगभग 65 वर्ष है। उसका नाम जुगा है। वह अकेले ही खपरैल के मकान में रहती थी। राहुल शर्मा मौके पर पहुंचकर पीड़ितों के घर जाकर जायजा लिया शासन से मांग किए हैं पीड़ित के ईलाज के लिए सहायता तथा आवास के लिए धनराशि उपलब्ध कराये। बृद्धा महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






