महराजगंज। डेंगू,मलेरिया व जेई-एईएस विमारियों की रोकथाम के लिए नौतनवा नगर पालिका ने पहल करते हुए विगत एक सप्ताह से मत्स्य विभाग के अधिकारियों से नगर के जलासयो में गम्बूजिया मछली डालने की मांग कर रहे थे जिससे नगर में पनपने वाली मच्छर जनित विमारियों को रोका जा सके और असमय मौत के गाल में समाने वाले नौनिहानो के जीवन को बचाया जा सके, जिस पर सक्रियता दिखाते हुए मत्स्य विकाश अधिकारी राहुल कुमार चौरसिया ने 500 मछलियों की एक खेप नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड्डू खान* को सौंपा *श्री खान* ने उन मछलियों को नगर के वार्ड नं0 3 हमीद नगर व वार्ड नं0 7 घनश्याम नगर स्थित दो जलासयो में 250-250 मछलियों को छोड़ा।
इस अवसर पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खानने बताया कि “नगर में डेंगू,मलेरिया व जेई- एईएस विमारियों के मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए गम्बूजिया मछली को नगर के सभी जलाशयों में छोड़ने का फैसला लिया गया है यह मछली मच्छर प्रजनन के तुरंत बाद ही उसके अंडों व लारवा को खा जाती है जिससे मच्छरों की संख्या में काफी कमी देखने को मिलती है,
इस अवसर पर शाहनवाज खान,राधेश्याम मौर्या,प्रामोद पाठक,गुड्डू अन्सारी,धीरेन्द्र सागर,किसमती देवी,राजकुमार सिंह,संजय आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






