महराजगंज। फरेन्दा तहसील के धुरिया गोंड समाज के लोगो ने सोमवार को विष्णु मन्दिर से नारे बाजी करते हुए तहसील परिसर में पहुंच कर राहुल शर्मा के नेतृत्व में जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर तहसीलदार फरेन्दा से मिलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
इस मौके पर जयगांधी धुर्वा ने बताया कि फरेन्दा तहसील में वर्ष 1977 से 2017 तक समय समय धुरिया गोंड समाज के लोगो का अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी होता रहा है लेकिन वर्तमान समय में जाति प्रमाण पत्र नही जारी किया जा रहा है। तहसील फरेन्दा से जनसूचना मागने पर तहसील प्रशासन ने जानकारी कराया कि फरेन्दा तहसील में धुरिया गोंड वैध है इसके बावजूद भी जाति प्रमाण पत्र नही जारी किया जा रहा है। जबकि महराजगंज सदर और निचलौल तहसील में जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है।
धुरिया गोंड समाज तहसील इकाई फरेन्दा के मुखिया सत्येंद्र गोंड, धर्माचार्य पुनेमाल, हीरालाल, रमेश गोंड, बनवारी गोंड, जयगांधी गोंड, जंगी गोंड, रुदल गोंड, सोनू गोंड सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






