महराजगंज। जनपद के आखिरी छोर पर स्थित सोनौली का बार्डर मित्र देश नेपाल को भारत से जोड़ता है। जहां पर भारतीयों को आने जाने के लिए बीजा एवं पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है। खाद्यान्न वस्तु भारत नेपाल बार्डर के रास्ते जाती है। आज दिनांक 24-06-2019 दिन सोमवार को बार्डर पर ट्रको की लंबी लाईन लग जाने से पूरा रास्ता जाम हो गया। बार्डर पर तैनात पुलिस ने ट्रक चालकों से सैंपलिंग के नाम पर लिया। ट्रक चालक लैब टेस्टिंग की परमीशन का कर रहे हैं इंतजार। ट्रक चालकों के साथ बडे ब्यापारी भी परेशान हो रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल ने भारत की सब्जियों,फलों पर भी रोक लगाया है। सब्जियों,फलों मे केमिकल के इस्तेमाल का आरोप है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






