सिद्धार्थनगर। बेख़ौफ़ खबर की खबर का बड़ा असर हुआ है कल हमारी ने “अनाथ नाबालिक करा रहा बिकलांग बड़े भाई का ईलाज, सरकारी मदद की दरकार” नामक शीर्षक से सर्वेश की खबर को प्रमुखता से उठाया था। बेखौफ खबर की खबर का असर दिखना शुरू हो गया है, सरकार और प्रशाशन को भले ही अभी तक इस खबर की भनक न लगी हो लेकिन आम जन मानस और कुछ संस्थाओ ने सर्वेश की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। गोरखपुर की एक संस्था के प्रमुख ने कल देर शाम हमारे प्रतिनिधि विकास शुक्ल से बात कर कहा कि हमारी संस्था सर्वेश के भाई चंद्रशेखर की किडनी प्रत्यारोपण में इलाज का सारा खर्चा उठायेगी बशर्ते कोई किडनी डोनेट करने को तैयार हो। हमारे प्रतिनिधि ने सोशल नेटवर्क के माध्यम से भी इस खबर को लोगों तक पहुँचाया। जिसका असर व्यापक रहा। लोग ऑनलाइन डोनट करने के लिए लगातार सर्वेश शुक्ल और बेखौफ खबर प्रतिनिधि विकास शुक्ल के पास काल करके अकाउंट नंबर की मांग कर रहे हैं। जिस संबंद में आज ही हमारे प्रतिनिधि विकास शुक्ल ने सर्वेश का एकाउंट खुलवाया। आपको बता दें की कल देर शाम एक समाजसेवी ने 1300 रूपये की तत्काल मदद की। नाम पूछे जाने पर गुप्त रखने की बात कही। आज ऐसे लोगो के कारण ही मानवता जिन्दा है। एक छोटी ही सही पर कुछ मदद पाकर सर्वेश को उम्मीद हो गई है कि शायद अब उसकी गरीबी उसके भाई के इलाज में बाधक न बनेगी। बेखौफ खबर इस मुद्दे और इन जैसे तमाम मुद्दों को हमेशा से उठाता रहा है और उठाता रहेगा।
अगर आप सर्वेश की मदद करना चाहते है तो सर्वेश शुक्ल के मोबाइल नंबर 6283418169 या 9453444353 पर संपर्क कर सकते है।
सर्वेश शुक्ल के अकाउंट का डिटेल
SARVESH
ACCOUNT NO 75097740376
IFSC CODE -SBIN0RRPUGB
आज अकॉउंट पूर्वांचल बैंक का है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






