उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार ःजगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
महराजगंज। जनपद महराजगंज सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पतरेगवा में तेज रफ्तार कार यूपी 32 एफ डब्यू 8083 अनियंत्रित हो कर रोड़ के बगल स्थित पोखरे में पलट गई। जिसमे छः लोग सवार थे। प्राप्त जनकारी के अनुसार नौतनवा से गोरखपुर स्थित मिया बाजार के लिए अपने घर को वापस जा रहे थे। तभी पतरेगवा के पास एक बृद्ध को बचाने के चक्कर में कार चालक ने अपनी सन्तुलन खो दिया। जिससे कार पलट गई। जिसमें मिली जानकारी के अनुसार समीर(30),औरेंजेब(20), सचहजादे(40), कनक ( 46) रहमान(28) जावेद(30) गंभीर चोटे आई है। जिसमें औरंगजेब की हालत खराब है जिसे महाराजगंज से गोरखपुर रेफर कर दिया गया है !
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






