महराजगंज। स्थानीय बृजमनगंज कस्बे के भाजपा कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिको द्वारा 6वीं बार जनपद महराजगंज संसदीय सीट से भारी वोटों से जीतकर संसद पहुंचे भाजपा सांसद पंकज चौधरी एवं फरेंदा विधानसभा विधायक बजरंग बहादुर सिंह का जोरदार स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ फूलों की माला पहनाकर किया गया। उसके उपरांत मंच के माध्यम से सांसद पंकज चौधरी ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता का आभार ब्यक्त किया। सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा करके दुबारा प्रधानमंत्री बनाया जिससे देश का विकास एवं गरीबी दूर हो। दुबारा शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला निर्णय देश के किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना जो पहले 5 एकड़ भूमि वाले किसान के लिए था अब सभी किसानों को इसका लाभ देने की घोषणा की। सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि जनपद महराजगंज के जो भी कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें पूरा करने का प्रयास करुंगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश जायसवाल ने जनता की मांग गोमती एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर करने के लिए सांसद से निवेदन किया जिस पर विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि सांसद जी ने प्रयास किया था परंतु चुनाव के कारण हो नहीं पाया लेकिन 2 से 3 महिने के अंदर गोमती एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कराने का पूरा प्रयास करेंगे। विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि लेदवा से लेकर फरेंदा तक सड़क निर्माण के लिए 7 जून को लेदवा मे भूमि पूजन के साथ शुरू हो जायेगा उसके बाद बृजमनगंज धानी सड़क का चौरीकरण होना है बृजमनगंज सी एस सी हास्पिटल तक सडक़ का निर्माण कार्य किया जाना है। राकेश जायसवाल ने सांसद पंकज चौधरी के अभिनंदन मे शेर कहा कि बार बार हम जितायेंगे, जब तक मंत्री नहीं बनायेंगे। सांसद पंकज चौधरी ने क्षेत्र की महिलाओं से मुखातिब होकर उनका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम मे ब्लाक प्रमुख हरिश्चन्द्र सोनकर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मटिहनवा बबलू सिंह,ग्राम प्रधान सौरहा दिलीप गुप्ता,वरिष्ठ नेता पूर्व ग्राम प्रधान शाहाबाद राकेश जायसवाल,ब्यापार मंडल अध्यक्ष एवं इंटर कालेज प्रबंधक आशीष जायसवाल जयप्रकाश गौड़, क्रांतिमणि,देवेंद्र यादव, चन्द्रशेखर यादव, ग्राम प्रधान हरैया मौलाही चंदू सिंह, सौरभ जायसवाल विनय सिंह,राजू सिंह, अनुरुद्ध तिवारी, मंडल अध्यक्ष कन्हैया चौहान सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता जनता जनार्दन के साथ मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






