महराजगंज। बाल मृत्यु दर रोकने के लिए सरकार गंभीर है। केंद्र सरकार की पहल पर दस्त निरोधक पखवारा के तहत आशा कार्यकर्ता 28 मई से घर-घर जाकर लोगों को ओआरएस के पैकेट व दस्त निरोधक गोलियां (जिक) मुफ्त में बांटेंगी। इसके लिए जिले की 2530 आशाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। खबर के मुताबिक 28 मई से 9 जून तक चलने वाले इस अभियान में आशा द्वारा शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को ओआरएस की एक पैकेट, जबकि दस्त से पीड़ित बच्चों को दो पैकेट ओआरएस तथा जिक की गोली दी जाएगी, साथ ही उनके परिजनों व बच्चों को इससे बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. क्षमाशंकर पांडेय ने कहा कि जनपद को 3.48 लाख पैकेट ओआरएस की आवश्यकता है, इसकी डिमांड के लिए उप्र. मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन निगम के उच्चाधिकारियों से पत्र व्यवहार किया गया है। शीघ्र ही इसके मिलने की उम्मीद है। जबकि 81 हजार जिक की गोली उपलब्ध है। इसके लिए निम्न लोगों की जांच टीम बनाई गई है।
महराजगंज जिले स्तर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद को मिठौरा, निचलौल, डा. सीमा राय को पनियरा, परतावल, डा. विनोद कुमार को घुघली, सिसवा, डा. महेंद्र कुमार को लक्ष्मीपुर, रतनपुर, डा. आईए अंसारी को फरेंदा, बृजमनगंज तथा डा. सतीश कुमार को धानी ब्लाक की मानीटरिग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






