उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार ःजगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र के धानी ब्लाक ग्राम सभा हथिगढवा टोला खरिहनिया मे आज दोपहर में अचानक आग लग जाने से दो से तीन मकान जल गये है जिससे भारी नुकशान हुआ है। आग कैसे लगी अभी स्पष्ट नही हो सका है। गांव के लोगों ने मिलकर
पानी फेककर आग बुझाने मे सफल हुए बसंत सहानी,भरोष सहानी, कुंतु सहानी का सामान नुकसान हुआ। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही मिली है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






