महराजगंज। बृजमनगंज कस्बे में चारों तरफ बिखरा कूड़ा करकट स्वछता अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई देता है। तीन ग्राम सभा से जुडा़ बृजमनगंज कस्बा है कहने के लिए कागज़ मे तीनों ही ग्रामसभा मे सफाई कर्मी तैनात हैं। परंतु सफाई के नाम पर हफ्ते में एक दो बार ही सफाई होती हैं। समय से सफाई न होने पर कस्बे के लोगों ने नाराजगी जताई है। इस समय मुस्लिमों का त्यौहार ईद नजदीक आने से जगह जगह सेवईयो की दुकानें सजी हुई हैं। गंदगी के कारण कस्बे की रौनक फीका पड़ गया है। यह केवल आज की बात नहीं है। लगभग हर जगह सफाईकर्मी नियुक्ति हुए एक दो ही अपनी जिम्मेदारी से ड्यूटी पर तैनात है बाकी दो से तीन हजार मे मजदूर रखकर ड्यूटी बजा रहा है। ग्राम प्रधान व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की ढी़ल सफाई कर्मियों को जिम्मेदारी से कमजोर कर दिया है। इस मनमानी को शासन ने गंभीरता स लिया है। निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश मासूम रजा सरवर ने एडीओ पंचायत को सख्त निर्देश दिया है कि प्रत्येक सप्ताह दो राजस्व गाँव का निरिक्षण करेंगे। यदि गांव में गंदगी पायी जाती है तो सफाई कर्मियो के खिलाफ सीधे सेवाएं समाप्त करने की कार्यवाही की जाय। जो अधिकारी भी संलिप्त पाया जाता है उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाय। पंचायती राज निदेशक ने जारी निर्देश मे कहा गया है कि सफाई कर्मियों का अब निलंबन नहीं होगा। गांव में सड़कें नांलियो की सफाई न होने पर सीधे सेवाएं समाप्त की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






