सिद्धार्थ नगर /महराजगंज। डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र का छठवें चरण में 12 मई 2019 को चुनाव सम्पन्न हुआ। जनपद सिद्धार्थ नगर
मुख्यालय के नवीन मण्डी में चुनाव के बाद रखी गई ईवीएम/ वीवीपैट मशीन कड़ी सुरक्षा घेरों में रखीं गयीं है।
दिनांक 13 /04/ 2019 सांय 04 वजे वीवीपैट से लदी गाड़ियां जिले में पहुंची थी-सूत्र।
बीती रात्रि को 02 से 02:30 वजे के बीच नवीन मंडी में ईवीएम से जुडा़ वीवीपैट से लदी गाड़ियों का हुआ प्रवेश- सूत्र।
वीवीपैट बदलने का काम रात्रि में ही हो चुका होगा-सूत्र।
आज 14/05/2019 को सायं 04 वजे के लगभग सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने नवीन मंडी स्थल पर पिकप पर लदी वीवीपैट निकालने को लेकर पकड़ा हुआ बवाल।
कांग्रेस नेता की पत्नी ने डीएम से की झड़प, लगाया ईवीएम/वीवीपैट बदलने का प्रशासन पर आरोप।
मतदान के दौरान वीवीपैट मशीन में गिरी मतदान पर्ची से मतगणना सिम्बल देखकर होना था।
बिना सूचना के बाहर निकल रहे वीवीपैट मशीन पर हो रही बवाल,बिना नंबर के गाड़ियों से ले जाया जा रहा था वीवीपैट मशीन।
मौजूद पार्टी के लोगों ने जबरन वीवीपैट मशीन ले जाने का लगाया आरोप।
यहाँ 23 को होना है मतगणना।
सिद्धार्थनगर एडीएम सीताराम गुप्ता ने कहा अनयूज्ड मशीन,ले जा रहे कलेक्ट्रेट में रखने।
सिद्धार्थनगर एडीएम चुनाव आयुक्त वेंकटेश्वर लू से कान्फ्रेन्स में जुड़ने के बाद फोन काटा।
ज़िला मुख्यालय के नवीन मंडी स्थल पर हो रहा है सपा-बसपा, कांग्रेस व द्वारा जोरदार प्रदर्शन।
वीवीपैट मशीन स्ट्रांग रूम के बाहर गठबंधन और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा
आक्रोशित कार्यकर्ता सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ कर रहे है जमकर नारेबाजी।
मौके पर डीएम कुणाल सिल्कू,, एसपी डाक्टर धर्मवीर सिंह भारी फ़ोर्स के साथ मौजूद।
बसपा नेता पहले ही लगा चुका आरोप डीएम,एसपी सत्ता के हनक में कर रहे काम।
नेताओं ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन की मिली भगत हो रहा ईवीएम/वीवीपैट मशीन बदलने का खेल।
दिग्गज नेताओं ने चुनाव आयोग से मांग किया कि लोकतंत्र का हनन करने वाले डीएम एसपी को सस्पेंड करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






