Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, April 19, 2025 7:11:04 PM

वीडियो देखें

मुख्यमंत्री की जनसभा में उमडा जन सैलाब

मुख्यमंत्री की जनसभा में उमडा जन सैलाब
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट

महराजगंज। बृजमनगंज महात्मा गांधी इंटर कालेज के मैदान मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा हुई। महराजगंज लोकसभा सीट से पांच बार के सांसद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास के साथ आगे बढ़ रहा है। चार बार जब मैं सांसद रहा तब केन्द्र तथा राज्य में अलग अलग पार्टी की सरकार होने के कारण मै बहुत से काम नहीं करा पाया पांचवीं बार केंद्र में हमारी सरकार बनी हमने केंद्र सरकार की लागू योजना को आप तक पहुचाने का कार्य किया। हमने जनपद में 2लाख 87 हजार शौचालय बनाने का कार्य मोदी के नेतृत्व मे किया। जनपद मे आवास योजना के तहत 30000 मकान बनवाने का कार्य किया। जनपद में डाकघर आफिस बनाने का कार्य किया। जनपद में पासपोर्ट आफिस बनाने का कार्य किया। जनपद में सड़कों का काम तेजी से हो रहा है महराजगंज जिले में अभी बहुत काम करना बाकी है। कुछ लोगो मे नाराजगी भी है सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि यह समय बहस करने का नहीं देश हित मे सोचने का वक्त है देश सिर्फ मोदी सरकार के हाथ मे सुरक्षित है। इसके पूर्व सपा सरकार मे आप सबको आठ घंटे भी लाईट नहीं मिलता था। आज पूरा उत्तर प्रदेश मे 18 से 20 घंटे की बिजली आपूर्ति की जा रही है। यह सब मोदी सरकार की देन है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब सभा को संबोधित करना शुरू किया तो पूरा पांडाल भारत माता की जय नारो से गूंज उठा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि भगवान राम विवादित है राम और कृष्ण का कोई अस्तित्व नहीं है तो राहुल गांधी मंदिर मन्दिर किसका दर्शन करते हैं। सपा के समय मुहनोचवा का भय था और आज कांग्रेश ओठकटवा को वोट के माध्यम से जवाब देने का कार्य भारतीय जनता पार्टी करेगी यदि देश में खुशहाली लाना है मोदी सरकार को वोट करे यदि नए भारत का निर्माण करना है तो मोदी को वोट दे यदि देश को सुरक्षित देखना चाहते है तो अपने सुरक्षा और सम्मान के लिये 19 मई कों कमल के सामने वाला बटन दबाकर पंकज चौधरी के साथ नरेन्द्र मोदी को जिताने का कार्य करे मुख्यमंत्री की जनसभा में उमडा जन सैलाब मुख्यमंत्री के आगमन से प्रशासन चौकन्ना चुस्त दुरुस्त दमकल की गाडी़ कार्यक्रम स्थल पहुंची डीएम, एसडीएम, एएसपी,सीओ,थानाध्यक्ष, महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मी चप्पे चप्पे पर तैनात दिखाई दिये। पब्लिक को पीने के लिए पानी के टैंकर, पाउच का इंतजाम किया गया था। लगभग 5 हजार की जनता कार्यक्रम में पहुचीं थी। कार्यक्रम में सांसद पंकज चौधरी,फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह,डुमरियागंज सांसद जग्दाम्बिकापाल,छट्ठू सिंह, कृष्ण मोहन सिंह,सदर विधायक श्यामधनी राही, मंडल अध्यक्ष कन्हैया चौहान, शिवेन्द्र चौधरी, योगेंद्र यादव,प्रबंधक आशीष जायसवाल, फरेंदा चेयरमैन राजेश जायसवाल, किसान मोर्चा के विवेकानंद पाण्डेय,योगेंद्र नाथ तिवारी, पूर्व प्रधान शम्भू तिवारी,जनार्दन यादव कवलपुर,राहुल वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि बबलू सिंह, राकेश जायसवाल,जय प्रकाश गौड़,विनय सिंह, क्रांति मणि,रवि यादव,प्रधान दिलीप गुप्ता,जिला अध्यक्ष अरुण शक्ल सहित समस्थ प्रसासनिककर्मी एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *