महराजगंज। बृजमनगंज से 8 किलोमीटर दूर दुर्गा मंदिर के पास आज दोपहर12बजे के लगभग ट्रक से गिट्टी उतार रहे मजदूर को लाश दिखाई दी। उसने हल्ला करके आसपास के लोगों को इकठ्ठा किया। किसी ने इसकी सूचना बृजमनगंज थाने को दी। सूचना मिलते ही बृजमनगंज पुलिस फरेंदा पुलिस सी. ओ. के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट अग्रीम कार्रवाही मे जुट गई। लाश की शिनाख्त फरेंदा के प्रतिष्ठित व्यवसायी महेश सिंघानिया के रूप में उनके घर वालों ने की। अभी कुछ दिनों पूर्व एक और लाश दुर्गा मंदिर के पास मिला था। लाश की पहचान न होने पर प्रसासन ने अन्तिम संस्कार कर दिया। बार बार लाश मिलने से आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






