महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा सोनौली सरहद से सटे रूपनदेही जिले के भैरहवा बाईपास पर नेपाल सशस्त्र पुलिस ने नेपाल-भारत मैत्री बस को रोककर जांच की। बस में भारी मात्रा में तस्करी के समान बरामद किया गया। सामान को सीज कर मामले की जांच कर रही है।
सोमवार सुबह बेलहिया डंडा हेड नेपाल सशस्त्र पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली से पोखरा जा रही नेपाल-भारत मैत्री बस में तस्करी का सामान है, जो नेपाल कस्टम से निकल कर पोखरा जाने वाली है। इसके बाद सशस्त्र पुलिस के सब इंस्पेक्टर गोविंद बहादुर खाती के निर्देशन में नौ लोगों की मोबाइल टीम ने सिद्धार्थनगर नगर पालिका के वार्ड नंबर एक के बाईपास पर बस को रोक लिया। जांच में लेडिज साल 295 पीस, ट्रेक सूट 68 पीस, लेडिज टॉप सेट 81 पीस, लेडिज टॉप 213 पीस, कुर्ता-लवार 8 पीस, साड़ी 3 पीस, जींस पैंट 36 पीस बरामद हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






