महराजगंज। भाजपा के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उसके बाद पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इन दोनों कार्यक्रमों को संबोधित करने के पश्चात मुख्यमंत्री चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंबेडकरनगर प्रस्थान कर जाएंगे।
रविवार को गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम किया। सोमवार की सुबह 9.45 बजे गोरखनाथ मंदिर से सड़क मार्ग से रानीडीहा स्थित इंद्रप्रस्थ लान के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां 10 बजे से 11 बजे तक गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां हेलीकाप्टर से 11.25 बजे पिपराइच पहुंचेंगे। यहां पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इन दोनों ही कार्यक्रमों में गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला, लोकसभा संयोजक राम जियावन मौर्य, जिला अध्यक्ष जर्नादन तिवारी, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे। 12.30 बजे से ही मुख्यमंत्री पिपराइच से अंबेडकरनगर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






