महराजगंज। मंडल गोरखपुर मे विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में कैंट पुलिस ने दो युवकों को बृहस्पतिवार की रात गिरफ्तार किया। सिंघड़िया के रहने वाले दोनों आरोपी बेरोजगार युवकों को दुबई भेजने के लिए इंटरव्यू ले रहे थे। पुलिस ने कार्यालय में रखे कंप्यूटर और दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। बाद में शुक्रवार शाम को आरोपियों को मुचलके पर छोड़ दिया गया।
कैंट इंस्पेक्टर रवि राय ने बताया कि सिंघड़िया गैस गोदाम गली में स्थित न्यू अनुज टेक सेंटर का संचालक बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करता था। विदेश जाने के इच्छुक युवक बृहस्पतिवार को सेंटर में इंटरव्यू दे रहे थे। मुखबिर की सूचना पर इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने सिपाहियों के साथ सेंटर पर छापा डाला। संचालक अतर सिंह और अभय सिंह से सेंटर चलाने का कागजात मांगे तो नहीं दिखा सके। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कार्यालय की तलाशी लेने पर दुबई में स्थित कंपनियों के कागजात मिले। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






