महराजगंज। फरेंदा थाना क्षेत्र के धानी रोड पर स्थित विश्रामपुर चौराहे पर सोमवार को दिन में एक बजे के करीब तीन बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक चतुर्भुजी भारती 30 वर्ष पुत्र वृंदावन को गाेली मार कर सेवा केंद्र में रखा रुपयों से भरा बैग लूट लिया। गंभीर रूप से घायल चतुर्भुजी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छितही गांव के विश्रामपुर चौराहे से ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को गोली मारकर हत्या और लूट के मामले में गठित टीम जगह-जगह छापा मार रही है। घटना के 48 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं लेकिन कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी लगे हैं। घटना स्थल के अगल-बगल पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी ध्यान से देख रही है। इसे खंगालने के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। पुलिस शीघ्र घटना का पर्दाफाश करने की दावा कर रही है। एसओ आशुतोष सिंह ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक चर्तुभुजी गौतम के साथ हुई घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रीय है। इसके लिए टीम घटना के अगल-बगल के जिलो में भी छाप मारकर पूछताछ कर रही है। टीम कैम्पियरगंज व गोरखपुर व मेंहदावल तक बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया है। जो शीघ्र पकड़े भी जाएंगे। बता दें कि फरेंदा थाना क्षेत्र के छितही बुजुर्ग के विश्रामपुर चौराहे पर सोमवार को दिन में 12.30 बजे के करीब दिन दहाड़े बाइक सवार तीन बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र (फिनो पेमेंट बैंक) के संचालक चर्तुभुजी गौतम की गोली मार कर हत्या कर दिए थे तथा उसके पास रखी रकम को भी लूट लिए थे। जानकारी के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच कर रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






