महराजगंज। लोकतंत्र का उत्सव यानि मतदान की वह घड़ी धीरे-धीरे नजदीक आ रही है, जिसका इंतजार हर जागरूक मतदाता को है। एक नए कल की शुरूआत के लिए इस बार सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड बनाने के लिए निष्ठा से जुट जाएं। गांव-गांव में जागरूकता की अलख जगाएं। शत प्रतिशत मतदान कराएं और जनपद का मान बढ़ाएं। यह बातें जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कही। वह मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कोई मतदाता छूटने न पाए, के संबंध में इंटर कालेज व डिग्री कालेज के प्रधानाचार्यों की तहसील सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गोद लिए तीन गांवों में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए व्यापक रूप से अभियान चलाएं। अगर इसमें सफलता नहीं मिलती है, तो आपके प्रयास निरर्थक माने जाएंगे। इसलिए अपनी सार्थकता सिद्ध करने के लिए मनोयोग से जुटना होगा। शिक्षक छात्रों की टोली बनाकर मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करें। मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि लोगों को यह भी बताएं कि लोग किसी के बहकावे में न आएं। निर्भीक होकर बिना किसी के दबाव में मतदान करें। दिव्यांग मतदाता और वृद्धजनों की सहायता करें। इस दौरान कई प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






