महाराजगंज। रिटर्निंग अफसर अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन 17 लोगों ने नामांकन किया। इनमें भाजपा के पंकज चौधरी, अमरजीत (निर्दल), पन्नेलाल (निर्दल), प्रमोद कुमार (निर्दल) अखिलेश सिंह (सपा), लालधारी (निर्दल), सुमित (जनहित किसान पार्टी), मनीष ( बहुजन मुक्ति पार्टी), शिवचरण, शिव कुमारी (निर्दल) कविलास राजभर, पूनम देवी किन्नर, मोहन कुमार तथा दीनानाथ, रविकुमार गुप्ता, मुमताज बहुजन महापार्टी, पप्पू सत्य क्रांति पार्टी ने नामांकन दाखिल किया। वहीं इससे पहले नौतनवां के मनोज कुमार राना ने 23 और 25 अप्रैल को पर्चा दाखिल किया था। 26 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया श्रीनेत, सुशील कुमार, अनिल कुमार व पूर्व सांसद अखिलेश सिंह ने अपना अपना पर्चा दाखिल किया है। निर्दल मनोज कुमार राना और महागठबंधन प्रत्याशी अखिलेश सिंह ने अंतिम दिन पार्टी सिंबल के साथ पर्चा दाखिल किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






