बहराइच। जिले के फखरपुर ब्लॉक की मंझारा तौकली ग्राम पंचायत सबसे बड़ी ग्राम सभा है जहाँ की आबादी लगभग 45हजार है वोटर 18हजार है इसी ग्राम पंचायत के मजरे ग्यारह सौ रेती में आज चुनाव बहिष्कार के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुनाव बहिष्कार की शपथ ली और बताया कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा सांसद 5वर्षो में एक बार भी हम सबका हाल पूछने नही आए हम सबने डीएम एसडीएम मुख्यमंत्री तक को गावो का अस्तित्व बचाने के लिए ठोकर बनाने हेतु कई बार अपनी मांगपत्र दे चुके है बावजूद इसके आज तक कोई अधिकारी मौका मोयना करने नही आया अगर इस बार ठोकर नही बनी तो घाघरा की लहरों से 10हजार की आबादी व हजारो विघे खेत प्रभाभित होंगे जिससे कई गांवों का अस्तित्व भी खत्म हो जायेगा ठोकर नही तो वोट नही चाहे जिस पार्टी का भी कंडीडेट क्यो न हो हम सब वोट डालने नही जाएंगे बीते साल घाघरा की लहरों ने गोंडियन पुरवा 32घर, गुलाब पुरवा 15घर, नया पुरवा 22घर समेत 2000विघे जमीन घाघरा निगल गई आज तक कटान पीड़ितों को कोई सरकारी मद्त नही मिली है इस मौके गोपीचन्द,अशोक कुमार निषाद,राजेश कुमार निषाद,अनिल,भोलानाथ, मनोहर,सन्दीप कुमार,अनिल,माया राम,रोशन सिंह भवन लाल निषाद राम दुलारे निषाद,समेत बड़ी संख्या मे महिलाए व पुरुष मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






