श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री सभाराज द्वारा अपराध के रोक थाम एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय(नगर) श्री अजय प्रताप व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रिसिया श्री सुरेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन मे श्री विद्यासागर पाण्डेय थानाध्यक्ष थाना पयागपुर द्वारा गठित टीम कल दिनांक 28.05.2018 को मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त क्रमशः 1-राजू पुत्र मूने 2- सुरेश पुत्र राजाराम नि0 पसियनपुरवा,दा0- सरसा, थाना पयागपुर जनपद बहराइच को पसियनपुरवा रेलवे क्रासिंग के पास बना रहे 34 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने का उपकरण के साथ से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया तथा उक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 131/18 धारा 60(2) उत्तर प्रदेश उत्पाद-शुल्क/आबकारी अधिनियम बनाम राजू पुत्र मूने व सुरेश पुत्र राजाराम पता उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया। बरामदगी। 1. 34 ली0 अवैध कच्ची शराब
3.शराब बनाने के उपकरण (टीन,कनस्तर,नलकी,पतीली मौके पर प्राप्त 400 लीटर लहन जो नष्ट किया गया)
नाम पता अभियुक्त
1-राजू पुत्र मूने 2- सुरेश पुत्र राजाराम नि0 पसियनपुरवा,दा0- सरसा, थाना पयागपुर जनपद बहराइच
गिरफ्तारी टीम का विवरण
1-थानाध्यक्ष श्री विद्यासागर पाण्डेय थाना पयागपुर जनपद बहराइच
2-उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार मिश्र थाना पयागपुर जनपद बहराइच
3-आरक्षी सुनील कुमार सिंह थाना पयागपुर जनपद बहराइच
4-आरक्षी सौरभ त्रिपाठी थाना पयागपुर जनपद बहराइच
5 आरक्षी गौरव सिंह थाना पयागपुर जनपद बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






