रिपोर्ट : डीपी श्रीवास्तव
बहराइच। अर्से से विवादों व अपराध के चक्रव्यूह में फंसे घोषित इनामी माफिया मनीष जायसवाल का अपनी हरकतों से बाज न आने पर एक बार फिर डर और दहशत के माहौल में जी रहे जसवीर सिंह द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर तमाम सबूतों के साथ मीडिया कर्मियों के समक्ष अपने व अपने परिवार की पीड़ा को व्यक्त करते हुए कहा गया कि
गैंगस्टर भू_ माफिया शातिर अपराधी देवेंद्र प्रताप सिंह व उनके गुर्गों में शामिल मनीष जायसवाल रविंद्र प्रताप सिंह व गिरोह के अन्य बदमाशों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाया गया था। लेकिन अब परिवार को हताश व परेशान करने के लिए नजूल के नाम पर फर्जी तरीके से विधायक महसी के संरक्षण में मेरे मकान को ध्वस्त करने का दबाव अधिकारियों पर बना कर गैंगस्टर मनीष जायसवाल द्वारा धमकाया जा रहा है। जसवीर सिंह का कहना है कि दर्ज रिपोर्ट पर भी पुलिस उसका ही सहयोग करती और अब उसके द्वारा मुकदमा वापस लेने व 10 लाख रुपयों की डिमांड की जा रही है। स्थानीय विधायक के साथ वह समय-समय पर खुलेआम घूमते हुए भी देखा जाता रहा है।सब कुछ साक्ष्य होने के बाद भी अपराधी गढ़ खुलेआम घूम रहे हैं।जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटने की आहट से मेरा पूरा परिवार डर के माहौल में एक-एक दिन कट रहा है।जब उनसे पूछा गया कि क्या आपका मकान नजूल की भूमि पर बना हुआ है?तो उन्होंने कहां कि सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि पूरा मोहल्ला ही नजूल की भूमि पर बसा हुआ है लेकिन ध्वस्तीकरण के नाम पर सिर्फ मेरा ही मकान गिरवाने का कुचक्र क्यों रचा जा रहा है?जसवीर के पुत्र गुरप्रीत गुरप्रीत ने मीडिया कर्मियों को बताया कि अब बात बहुत आगे निकल चुकी है।माफिया गब्बर सिंह का विश्वसनीय साथी माफिया मनीष जायसवाल जो कि कोतवाली नगर का लिस्टेड हिस्ट्री शीटर है और गब्बर सिंह के भाई रविंद्र सिंह व महेंद्र सिंह के खिलाफ 2021 के मुकदमे में योगी शासन के द्वारा कठोरता से कार्रवाई भी की गई थी। जिसमें अरबों की संपत्ति भी जप्त करवाई गई थी।लेकिन अभी भी माफिया मनीष व देवेंद्र की अरबों की संपत्तियों को पुलिस द्वारा अब तक जप्त नहीं की गई है।हाई कोर्ट से जमानत पर छूटने के बाद मनीष द्वारा गब्बर के सगे भाई रविंद्र सिंह पंकज सिंह व सलाहकार वीरेंद्र सिंह से मिलकर एक साजिश के तहत महसी विधायक के सहयोग से मकान को धराशाई करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा है। मालूम हो कि इससे पूर्वी भी सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा शहर की कई नामचीन बिल्डिंगों को धस्तीकरण के जद में लाया गया था लेकिन एक पर भी अभी तक कोई कार्रवाई होते नहीं देखी गई है।लेकिन जसवीर के मामले में बहुत तेजी व तत्परता के साथ आदेश और निर्देश के क्रम का दौर जारी है।अब जसबीर द्वारा साफ-साफ शब्दों में कहा गया है कि यदि मेरे परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो महसी विधायक के साथ-साथ मनीष जायसवाल,रविंद्र सिंह,वीरेंद्र सिंह व पंकज सिंह पूर्ण रूप से इसके जिम्मेदार होंगे।जिनके खिलाफ जान से मारने की धमकी को लेकर उच्च न्यायालय को अवगत करवाते हुए सभी प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को अवगत करवाते हुए एसपी बहराइच को भी एफआईआरदर्ज करवाने हेतु अवगत करवाया गया है लेकिन महसी विधायक के दबाव में अब तक मुकदमा नहीं लिखा गया है।जबकि विधायक।का कहना है कि मैने एक 2005 केआमले में लिखा पढ़ी की थी।यदि बात जसवीर की है तो वे। अपने साक्ष्य प्रशासनिक अधिकारियों को प्रस्तुत कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






