लहरपुर तहसील में काम से आने वाले लोगों को बैठने के लिए व उपजिलाधिकारी से अपनी फरियादों को लेकर आये दूर दराज़ से ग्रामीणों को खड़े खड़े घन्टों राह देखनी पड़ती है अपनी फरियाद सुनाने के लिए तहसील में हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन अपना काम लेकर या पेशी आदि पर आते हैं इनके बैठने की व्यवस्था के लिए अभी तक प्रशासन ने कोई पहल नही की है कुछ दिन पहले आये एक तंबौर ग्रामीण ने अपना दर्द बयां किया भय्या साहब के कार्यालय के बाहरू बैठेय करा इंतेज़ाम नाय हाय साहब से कह दाऊ प्रशासन को इस बात पर ध्यान देना चाहिए तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी कार्यालय व तहसीलदार कार्यालय के बाहर बैठने का इंतेज़ाम करवा दिया जाए अगर इस ग्रामीण की बात को गंभीरता से ली जाए तो यहां उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आये दूर दराज के लोग अपनी फरियाद लेकर आते हैं जिससे उनको खड़े होकर घण्टो इंतेज़ार करना पड़ता है
बैठने का बंदोबस्त हो जाने से फरियादों को कुछ हद तक राहत ज़रूर मिलेगी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






