बहराइच। नमोबुद्बाय जनसेवा समिति द्बारा शहर के कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर आजआयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुई भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने सरकार और प्रशासन पर कड़ी नाराजगी का इजहार करते हुए कहा लोकतंत्र मे पीएम,सीएम,डीएम व दारोगा सब जनता व बहुजन समाज के नौकर हैं और जनता मालिक। लेकिन दुर्भाग्य है कि आज देश के बहुजन समाज के लोगों के साथ जुल्म,अत्याचार,शोषण,अपराध व अन्याय हो रहा है और जब इसके खिलाफ हम आवाज उठा रहे हैं तो हमे धमकाया व डराया जा रहा है। उन्होने कहा कि एक भारत के अमीरों का धन विदेशों मे जमा हो रहा है और भारत के बहुजन समाज के लोग गरीबी व भुखमरी की कगार पर है। ं भाजपा सांसद ने अपनी ही सरकार को कटघरे मे खड़ा करते हुए कहा कि बहुजन समाज के लोगों संवैधानिक अधिकार व सम्मान डा०भीमराव अम्बेकर ने दिलाया,आज यह विरासत हमसे छीनी जा रही है जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि देश की आजादी से लेकर आज तक संविधान के साथ लगातार छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होने कहा कि जब तक देश मे संविधान लागू नही था तब तक दलितों व पिछड़ो के साथ भेदभाव, छूआछूत व अपमानित किया जाता था,इसीलिए बहुजन समाज को दोबारा गुलाम बनाने के लिए कभी संविधान की समीक्षा व कभी बदलने की मंशा जाहिर की जाती है। भाजपा सांसद ने कहा कि अब हमने आन्दोलन छेड़ दिया है और अब धन व धरती बंटकर और बराबरी के लिए संघर्ष करना पड़ेगा,इसके लिए उन्हे जेल जाना पड़े या जान की कुरबानी अपने महापुरुषों की तरह क्यों न देनी पड़े। अन्त मे उन्होने यह भी कहा कि देश की आजादी मे बहुजन समाज के लोगों ने बलिदान दिया और हक अधिकार के लिए उन्हे वंचित,अपमानित व भयभीत किया जा रहा है। इससे पहले संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अक्षयवरलाल कनौजिया समेत एक दर्जन वक्ताओं ने सम्बोघित किया। इसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। इस धरना प्रदर्शन मे भारी भीड़ थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






