नानपारा बहराइच. स्थानीय थाना अंतर्गत शीला पुत्री रामचंद्र उम्र 15 वर्ष निवासी हो लिया 25 अप्रैल शाम 7:00 बजे अभियुक्त तिलकराम पुत्र बेकारे उम्र 30 वर्ष निवासी लहसोरवा के यहां दूध देने गई थी पीड़िता को तिलकराम अपनी बाइक पर बिठाकर उसके घर छोड़ने गया था लड़की अपने घर में चली गई पीछे पीछे उसके घर में वह भी चला गया जबकि पीड़िता का पिता हरियाणा में मजदूरी करता है एवं उसकी मां कहीं शादी में गई हुई थी अभियुक्त लड़की को घर में अकेला पाकर मौका-ए-वारदात को अंजाम दिया देर बाद ना निकलने पर शक के आधार पर उसका चाचा पटवारी लाल उर्फ गब्बे पुत्र परमेश्वर मोरिया निवासी होलिया घर में जाकर देखा तो उस के होश उड़ गए पूछने पर भतीजी ने बताई मुंह में कपड़ा दबाकर हमारे साथ जबरदस्ती मुंह काला किया जिस पर अभियुक्त भागने लगा पटवारी व उसके भाई ने दौड़ाकर उसे पकड़ा उसके भागने पर मारपीट कर घर में बंद कर दिया सुबह यूपी डायल100नं पर सूचित कर मौके की जानकारी दी जिस पर सूचना को संज्ञान में लेकर पुलिस मौके पर पहुंचकर बादी व लड़की. मां और अभियुक्त को थाने लेकर आई बादी की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 45 /18 धारा 457 376 IPC। 3/4पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल रवाना किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






