Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, May 12, 2025 5:39:04 AM

वीडियो देखें

बलहा के 2 कोटेदारों के खिलाफ कार्ड धारकों ने उच्चाधिकारियों को पार्थना पत्र देते हुए कोटा निरस्त करने की की मांग

बलहा के 2 कोटेदारों के खिलाफ कार्ड धारकों ने उच्चाधिकारियों को पार्थना पत्र देते हुए कोटा निरस्त करने की की मांग

नानपारा (बहराइच) बलहा ब्लॉक के मेहरबान नगर व बहादुर पुरवा के कोटेदार की शिकायत कार्ड धारकों ने उपजिलाधिकारी नानपारा गौरांग राठी, ज़िला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार को मांग पत्र देकर कोटा निरस्त किये जाने की मांग की है ज्ञात हो कि 17-3-2018 को मेहरबान नगर की पंच चंद्र कला के साथ वसीम पीर अली,वसीम,रज़िया बेगम,नूर जहाँ, फय्याज खां, इस्लाम अली, अफरोज जहाँ बड़कऊ, मोबिन,इस्लाम अली,अमीन अली, साबिया, नुरुल इदा, सहित कई दर्जन ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी नानपारा और ज़िला पूर्ति अधिकारी को पार्थना पत्र देकर कोटेदार मुजीब अहमद के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की थी ग्रामीणों का आरोप है यह कोटेदार घटतौली,कालाबाज़ारी, तथा कार्ड धारकों के साथ अभद्रता करता है कोटे पंर ही गेंहू 14 रुपये किलो और चावल 15 रुपये किलो जिसका सूची में नाम है उसी के हाथ बेचता है मिट्टी का तेल सभी कार्ड धारकों को 2 ही लीटर देता है जबकि अन्त्योदय कार्ड धारक को 3.5 लीटर मिट्टी का तेल मिलना चाहिये यह कोटेदार पूरे यूनिट का खाद्यान्न नही देता है लोगों से अभद्रता गली गलौज करता है तथा तेल और खाद्यान्न की कालाबाज़ारी करता है वही दूसरी तरफ 18-3-2018 को ग्राम सभा बहादुर पुरवा के ग्रामीणों ने जिला पूर्ति अधिकारी को पार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि ग्राम सभा की कोटेदार नजमा पत्नी इस्हाक़ है मगर कोटा उनका पुत्र वसीम चलाता है ग्राम के निवासी यूनुस,लल्लन,कल्लन,दीपक,चंद्र भाल, आशा राम, सलरू,जगदीश, इस्माइल, नंदलाल,सीता राम सहित कई दर्जन कार्ड धारकों ने आरोप लगाया है की कोटेदार का पुत्र कोटा चलाता है और प्रति यूनिट खाद्यान्न 2-3 किलो ही देता है तथा खाद्यान्न आदि की कालाबाज़ारी, घटतौली, करता है और क्षेत्रीय बीजेपी विधायक के नाम पर लोगों को धमकी देता रहता है ग्रामीण इस कोटेदार से परेशान है और कोटा निरस्त किये जाने की मांग की है

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *