बहराइच महसी ग्राम सभा पिपरिया के बड़े पुरवा गांव के रहने वाले कमलेश सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री दंगल सिंह को बस कंडक्टर ने मारा। कमलेश सिंह तथा कमलेश सिंह का सगा भाई कौशल सिंह दोनों भाई एक साथ नित्य वास से बहराइच आना जाना रहता है। कमलेश सिंह तथा कौशल सिंह दोनों भाई एक साथ बहराइच में यादव होटल पर काम करते हैं जो कि दोनों भाई (कौशल तथा कमलेश) एक साथ दिनांक 6/4/018 को सुबह 8:00 बजे गाड़ी चालक मनोज कुमार की बस पर बैठकर बहराइच जा रहे थे तभी बस कंडक्टर गुड्डू निवासी रायपुर महसी बहराइच तथा यात्री कमलेश सिंह के बीच किराए भाड़े को लेकर बवाल शुरू हो गया बस कंडक्टर गुड्डू ने यात्री कमलेश सिंह को मारना पीटना शुरू कर दिया बस कंडक्टर गुड्डू यात्री कमलेश सिंह को मारते हुए बस की पहिया के नीचे कुचल देने की धमकी भी दी फिर किसी तरह से मामला ठंडा पड़ा। यात्री कमलेश सिंह ने यह भी बताया कि गाड़ी चालक मनोज कुमार ने कमलेश सिंह के भाई कौशल सिंह का मोबाइल छीन लिया तथा कमलेश सिंह की मजदूरी के ₹10000 रुपये जो कि मामले के दौरान कमलेश सिंह के पास थे उन पैसों को भी बस कंडक्टर गुड्डू तथा चालक मनोज कुमार ने मिलकर छीन लिया। ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






