नानपारा ( बहराइच) विगत दिनों एकपत्रकारों के whatsapp ग्रुप पंर मुसलमानों के खिलाफ एक बहुत ही आपत्तिजनक पोस्ट की गई कोई और नही यह आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला एक सरकारी कर्मचारी था बताते चले कि नानपारा वन रेंज में तैनात कर्मचारी रामानन्द मिश्रा ने मुसलमानों और उनके नबी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था चूंकि उस ग्रुप का एडमिन पत्रकार राशिद अली है पहले तो संवाददाता ने उस पोस्ट पर ध्यान नही दिया जब ग्रुप के दूसरे सदस्यों ने आपत्ति की तब संवाददाता ने उस पोस्ट को पढ़ा पढ़ने के बाद उसकी कॉपी निकलवा कोतवाली नानपारा में सरकारी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा लिखने की तहरीर दी थाने में जब मुकदमा नही लिखा गया तो संवाददाता उपजिलाधिकारी नानपारा गौरांग राठी, पुलिस क्षेत्रधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव,जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर को पार्थना पत्र देकर दोषी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा लिखने की गुजारिश की उसके उपरांत उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेश पर रामानन्द मिश्रा, और रामानन्द मिश्रा की तरफ सुरेश मिश्रा नामक व्यक्ति ने फोन कर संवाददाता को धमकी दी थी इन दोनों के खिलाफ कोतवाली नानपारा में अपराध संख्या 147/18 भ द वी 1860 धारा 295 a धारा 66 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






